इस फिलिस्तीनी नौजवान की तस्वीर एक इंटरनेशनल पत्रकार ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।
इस युवक की छिहत्तर साल बुढ़ी मां को कोरोनावायरस संक्रमण था जहां डाक्टरों ने उस बुजुर्ग महिला को अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया और युवक को बता दिया कि उसके मां के पास चौबीस घंटे से भी कम का वक्त है।
इस युवक को उसके माँ से मिलने से भी रोक दिया गया इसलिए युवक ने अपने माँ की मौत से पहले उसे जी भर के देखने के लिए अस्पताल के पीछे से पाइप के सहारे चढ़ा और रात भर खिड़की के पास बैठकर अपने माँ को तब तक देखता रहा जब तक माँ की सांसें चली।
इंसान अपने मोह के वजह से ही इंसान रह गया... वर्ना जानवर तो इंसानों मे भरे ही हैं।
Comments
Post a Comment